नयी दिल्ली : फ्लिपकार्ट इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने और विक्रेताओं, एमएसएमई और कारीगरों को प्रगति और वृद्धि के रास्ते पर आगे ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर ध्यान दे रही है। ऐसे में बिग बिलियन डेज के पहले दिन से मिले कुछ शुरुआती रुझान यहां दिए गए हैं जो बताते हैं कि भारत किस तरह तेजी से डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ा रहा है।
भारत हुआ ऑनलाइन - मेट्रो और टियर 2 शहरों के ग्राहकों के अलावा विभिन्न कैटगरी में 50 फीसदी नए ग्राहक टियर 3 और इससे छोटे शहरों के रहे होम कैटगरी के नए ग्राहकों में 53 फीसदी, बड़े एप्लायंस और बीजीएम (ब्यूटी और सामान्य चीजें) कैटगरी के नए ग्राहकों की संख्या में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये सभी टियर 3 शहरों के हैं
इस त्योहारी सीजन में एमएसएमई ने की वापसी, टियर 2 और इससे छोटे शहरों के विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पर वृद्धि देखने को मिली - 2550 से ज्यादा पिनकोड के स्थानीय एमएसएमई को पूरे देश से मांग में वृद्धि देखने को मिली इस बिग बिलियन डेज में 167 नए शहरों के विक्रेता ई-कॉमर्स से जुड़े लगभग 60 फीसदी विक्रेता टियर 2 और तलचर, वेलूर, सोहागपुर, सिंदी जैसे इससे भी छोटे शहरों में रहते हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टियर 2 शहरों में जयपुर, सूरत और पानीपत के विक्रेता शामिल रहे
किफायत ने खपत बढ़ाने में की मदद - डिजिटल इंडिया की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव देखने को मिला। पहले से भुगतान करने यानी प्रीपेड लेनदेन में 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे भुगतान करने के डिजिटल माध्यमों के प्रति लोगों की पसंद का पता चलता है क्योंकि उपभोक्ताओं का खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखना जारी है ईएमआई के विकल्पों ने त्योहारों के दौरान खरीदारी करने की लोगों की भावना को और ताकत दी। मोबाइल, फर्नीचर, बड़े एप्लायंस और इलैक्ट्रॉनिक्स जैसी मंहगी चीजों की हुई 5 में से 1 खरीदारी ईएमआई की मदद से की गई