कोरबा . कोरबा शहर में तक्षशिला बौद्ध विहार समिति द्वारा मुड़ापार बौद्ध विहार में कोरबा मेडिकल कालेज के नए डीन डॉ. अविनाश मेश्राम का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने कहा कि हजारों वर्षों से भारत में जाति भेद और छुआछूत के खिलाफ महापुरुष संघर्ष करते रहे, आज उन सबकी कुर्बानियों के कारण भारत देश को एक महान संविधान मिला जिसका प्रारूप डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बनाया। यदि बाबा साहब और उनका संविधान ना होता तो आज मैं इतने बड़े पद में नहीं होता। इससे पहले डॉ. मेश्राम द्वारा बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं बौद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध वंदना की गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक गोपाल ऋषिकर भारती, अध्यक्ष जी.आर. बांबो डे, सोशल साइंटिस्ट प्रो. जफर अली, आदिवासी शक्ति पीठ के सेनापति प्रवीण पालिया, पूर्व अध्यक्ष आर.टी. खोबरागड़े, संस्थापक सदस्य भीमराव श्यामकुंवर, संतोष श्यामकुंवर, श्रीमती शुभासिनी बर्मन, नेहा खरे, ईश्वर गजभिए, राजू लावत्रे, जयमाला भीमटे, एस.के. चौहान, श्रीमती चौहान आदि कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित थे।