कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत वनमंडल कटघोरा में विचरण कर रहे 14 हाथियों का झुंड अब जटगा वन परिक्षेत्र पहुंच गया है।
यहां के बासीन नामक गांव में अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने रविवार को भारी उत्पात मचाते हुए जहां एक ग्रामीण के मकान को तहस नहस कर दिया वहीं एक मवेशी की भी जान ले ली। हाथियों के उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 14 हाथियों का दल काफी दिनों से कटघोरा वनमंडल के पसान व ऐतमानगर रेंज में विचरण कर रहा है। यह दल रविवार की रात अचानक जटगा रेंज के गांव बासिन में आ धमका। यहां पहुंचते ही हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
हाथियों का उत्पात घंटों चला। इस दौरान हाथियों ने धरमसाय रजवार नामक एक ग्रामीण के मकान को निशाना बनाते हुए उसे बुरी तरह तोड़ डाला वहीं परमसाय की मवेशी गाय की जान ले ली। बताया जाता है कि परमसाय की मवेशी घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में चारा चर रहा था। इसी दौरान उसका सामना हाथियों के दल से हो गया। दल में शामिल एक बिगड़ैल दंतैल ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया।
जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए। मवेशी मालिक को इसकी जानकारी तब लगी जब उसने अपनी गाय को मृत अवस्था में पाया। घटना स्थल के आसपास हाथियों के पैरों के निशान थे। इसकी सूचना जटगा रेंजर शहादत खान को दी गई। जिस पर उन्होंने अपने मातहतों को घटना स्थल के लिए रवाना किया। रेंजर के निर्देश पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।