बेलफास्ट । इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड को अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के लिए सीधे प्रवेश मिल गया है पर इटली को प्लेऑफ खेलना होगा। इटली का उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच बराबरी पर रहा है।
इंग्लैंड ने सैन मैरिनो को 10-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने के साथ ही विश्व कप के लिए प्रवेश हासिल किया। इंग्लैंड ने क्वालीफाईंग में 39 गोल किये जो किसी भी टीम की ओर से सर्वाधिक हैं। वहीं स्विट्जरलैंड ने बुल्गारिया को 4-0 से हराकर ग्रुप सी से विश्व कप में जगह बनाई है।
स्कॉटलैंड ने ग्रुप एफ के विजेता डेनमार्क को 2-0 से हराकर उसका विजय अभियान रोक दिया है। इससे स्कॉटलैंड भी इटली की तरह प्लेऑफ में वरीयता प्राप् टीम के रूप में भाग लेगा। इंग्लैंड के ग्रुप में पोलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में हंगरी से 2-1 से हारने के बाद भी दूसरे स्थान पर रही और अब उसे भी प्लेऑफ मुकाबला खेलना पड़ेगा।