एडीलेड । इंग्लैंड की टीम पर एशेज के दूसरे टेस्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 468 रन का बेहद कठिन लक्ष्य दिया है। इसका पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने 82 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान रूट के आउट होने से इंग्लैंड की रही सही उम्मीदें भी टूट गयीं। अब पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 386 रन की जरूरत है जो बेहद मुश्किल नजर आता है। जिसके बाद वह पहले सत्र में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे हालांकि बाद में स्कैन के बाद वह मैदान पर लौटे।
रूट की परेशानी उस समय बढ़ गईं जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और पेसर मिचेल स्टार्क की एक गेंद उन्हें लग गयी। इसके बाद उन्हें फीजियो की मदद से रूट दोबारा खड़े हो गए। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर तक नहीं खेल पाये। चोट के बाद रूट को अटपटे ढ़ंग से रन के लिए दौड़ते हुए देखा गया।
जब रूट अलग तरीके से दौड़ रहे थे उस समय कॉमेंट्री बॉक्स में बैठै दिग्गज रिकी पोंटिंग सहित उनके साथी कॉमेंटटर्स हंसने लगे। रूट और पॉटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित की थी।
जबकि इंग्लैंड की टीम 236 रनों पर ही आउट हो गयी थी। ऐसे में पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 237 रनों की बढ़त मिली हुई थी। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम के बल्लेबाज कंगारु गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये और एक के बाद एक पेवेलियन लौटने लगे।