भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रहा है।
प्लेइंग-11 में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जैक लीच और एक पेसर मार्क वुड को शामिल किया है। जो रूट भी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन कर सकते हैं। अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन को मौका नहीं मिला है।
वहीं, लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.57 के औसत से 40 विकेट लिए हैं।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड।
690 विकेट ले चुके एंडरसन बाहर
टीम के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन को टीम में मौका नहीं मिला है। इंग्लिश स्क्वॉड के सबसे अनुभवी गेंदबाज 41 साल के जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से महज 10 विकेट दूर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 690 विकेट लेने वाले पेसर हैं। एंडरसन नई गेंद से स्विंग कराने के साथ पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग भी कराने में माहिर हैं।
एंडरसन भारत के खिलाफ 150 टेस्ट विकेट लेने से भी महज 11 विकेट ही दूर हैं। उन्होंने पिछले दौरे पर पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। एंडरसन के नाम एशिया में 82 विकेट हैं और वह यहां टीम के सबसे सफल बॉलर भी हैं। पिछले 2 साल में उन्होंने 15 ही टेस्ट में 51 विकेट झटके हैं।
मार्च तक भारत में रहेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम मार्च तक भारत में रहेगी। टीम को धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलना है। 25 जनवरी को पहले टेस्ट के बाद 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।