कोरबा साउथ इस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड के कुसमुण्डा क्षेत्र में भू-विस्थापितों ने एक बार फिर हंगामा किया। यह सब तब हुआ जबकि एक दिन पहले ही कटघोरा एसडीएम कौशल तेंदूलकर ने भू-विस्थापितों से उनके मुद्दे पर चर्चा की थी और अगली कार्रवाई से अवगत कराया था।
मिली जानकारी के अनुसार नौकरी और पुनर्वास अन्य मुद्दों को लेकर कुछ दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। कुछ मौके पर खदान में भी काम रोकने की कोशिश की गई। एसईसीएल ने रोजगार को लेकर अपनी ओर से प्रक्रियाएं की है और इस बारे में जानकारी दी है।
जबकि दूसरा पक्ष अलग राग अलाप रहा है। एसडीएम तकनीकी बिंदूओं से लोगों को अवगत कराने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को अपनी ओर से समझाने का प्रयास किया। इधर 24 घंटा बितने से पहले ही इस इलाके में फिर प्रदर्शन शुरू हो गया। स्थिति को देखते हुए कुसमुंडा के अलावा दर्री पुलिस को यहां पर नियंत्रण करने के लिए लगाया गया है।