हर दिन एक जैसा नहीं होता... लड़ाई के लिए तैयार है ओमान, कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी सीधी चुनौती
Updated on
05-06-2024 01:57 PM
बारबाडोस: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच ओमान के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला बुधवार को है लेकिन भारतीय समय अनुसार गुरुवार की सुबह खेला जाएगा। ओमान की टीम एक मुकाबला खेल चुकी है। नामीबिया के खिलाफ उसे सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने ऑस्ट्रेलिया टीम की क्षमता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।ओमान के कप्तान ने क्या कहा?
इस मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के अच्छे टेक्निक वाले खिलाड़ी ही नहीं हैं। उन्होंने मैच से पहले कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास पहले स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे कुछ खिलाड़ी थे जिनकी टेक्निक अच्छी थी। लेकिन अब उनके पास ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं। अब वह बड़ा शॉट देखने को देखते हैं। वह सिर्फ छक्के मारने जाते हैं।'नामीबिया मैच जैसी विकेट की उम्मीद
ओमान के कप्तान इलियास उम्मीद कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विकेट वैसी ही हो जैसी नामीबिया वाले मैच में थी। उन्होंने कहा- हर दिन एक जैसा नहीं होता और अगर हमें नामीबिया के खिलाफ जैसा विकेट मिलता है तो शायद यह उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ठीक वैसे ही जैसे आपने देखा कि पीएनजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए यह कितना मुश्किल था। टीम में सबसे बड़े हिटर होने के बावजूद उन्हें 130 के करीब के लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष करना पड़ा।