घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट के साथ बंद हुआ। आज वायदा सौदों के साप्ताहिक सेटलमेंट का दिन होने से शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 336 पॉइंट (0.55%) गिरकर 60,923 पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 43 पॉइंट (0.25%) की कमजोरी के साथ 18,222 पॉइंट पर बंद हुआ।
लाल निशान में बंद हुए 21 सेंसेक्स शेयर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर लाल जबकि और 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए। एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा पांच पर्सेंट की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी लगभग तीन पर्सेंट टूट गया। बाजार को सपोर्ट बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से मिला। कोटक बैंक का शेयर 6.50% उछल गया, जबकि HDFC और ICICI बैंक में डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा की मजबूती रही।