नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी नीचे आकर 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.23 फीसदी घटकर 63,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर फिसल गयी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट रही क्योंकि डॉलर इंडेक्स लगभग दो सप्ताह की तेजी पर रहा। निवेशकों के दूरी बनाने और सतर्कता बरतने से भी सोने में गिरावट आई है। इससे सोने की कीमत 0.1 फीसदी नीचे आकर 1,791.16 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमतों में 0.3 फीसदी की कमी आई और यह 23.65 डॉलर प्रति औंस पर खिसक गयीं।