बेंगलुरु । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए हुई मेगा नीलामी में बल्लेबाज सुरेश रैना को नहीं खरीदे जाने से उनके प्रशंसकों में निराशा है। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अधिकतर समय महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) में रहे हैं पर इस बार सीएसके ने तक उनपर बोली नहीं लगायी।
इससे पहले सीएसके ने उन्हें रीटेन नहीं किया था। आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था पर 10 फ्रेंचाइजी टीमों में से किसी ने भी उनमें रुचि नहीं दिखाई। आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने के बाद अब प्रशंसकों को लग रहा है कि रैना का क्रिकेट करियर करीब समाप्त हो गया है। कोई फ्रेंचाइजी चाहे तो नीलामी के बाद भी इस बल्लेबाज को शामिल कर सकती है पर इसके संभावनाएं नहीं हैं।
रैना और धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक ही दिन अलविदा कहा था। साल 15 अगस्त 2020 को पहले धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, इसके कुछ समय बाद ही रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की घोषणा की थी। रैना ने अब तक 205 आईपीएल मैचों में 136.73 के स्ट्राइकरेट से कुल 5528 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।