भोपाल में धमकी से डरे कारोबारी ने बंद कर दी गैस एजेंसी, सिलेंडर के लिए ग्राहक हो रहे परेशान

Updated on 26-11-2024 02:10 PM
भोपाल। राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली राय गैस एजेंसी एक बदमाश की धमकी की वजह से बंद हो गई है। 15 दिन तक लोगों को रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिला तो हाहाकार मच गया। अब प्रशासन आरोपित बदमाश पर कार्रवाई की बात कह रहा है। उपभोक्ताओं को भी गैस सिलेंडर देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।सोमवार को 50 से अधिक उपभोक्ता शाहपुरा स्थित गैस एजेंसी के कार्यालय पहुंच गए थे। यहां वह एजेंसी के खुलने का इंतजार करने लगे। इन उपभोक्ताओं ने 10 से 15 दिन पहले सिलेंडर बुक किए थे, लेकिन अब तक नहीं मिले। इससे परेशान होकर ही वे एजेंसी पहुंचे थे।

बुकिंग के 15-20 दिन बाद भी डिलीवरी नहीं

काफी देर इंतजार करने के बाद पता चला कि संचालक ने एजेंसी ही बंद कर दी है और अब उन्हें सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। एजेंसी पहुंचे जेपी जैन सहित कई अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें सिलेंडर बुक किए हुए आठ से 20 दिन हो गए हैं। सिलेंडर की गाड़ी आने की बात कही जाती है, लेकिन एजेंसी पर आए तो न तो कार्यालय खुला और न ही गाड़ी आई। वहां आए सभी उपभोक्ता परेशान होकर वापस घर लौट गए।

बदमाश ने धमकाया

'नवदुनिया' ने एजेंसी बंद होने के कारणों की पड़ताल की तो राजधानी में पनप रही गुंडागर्दी की एक भयावह तस्वीर दिखी। पता चला कि एक स्थानीय बदमाश ने गैस एजेंसी संचालक को इतना डराया है कि उन्होंने अपना कारोबार ही बंद कर दिया। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त और कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत की है।

शिकायत में यह कहा

शिकायत में कहा गया है कि कोलार निवासी जीतू यादव आदतन अपराधी है। उसके पास कोलार इंडेन का संचालन है। वह राय गैस एजेंसी शाहपुरा के प्रबंधक सुजीत मराठे को निरंतर धमकी दे रहा था। इस साल 11 मई को उसने एजेंसी में जाकर सुजीत मराठे के कनपटी पर रिवॉल्वर रखते हुए धमकाया कि उनकी एजेंसी का संचालन उसे नहीं सौंपा तो वह उन्हें व उनकी पत्नी को नहीं छोड़ेगा।
इस मामले में चूनाभट्टी थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। एसोसिएशन ने अधिकारियों से जीतू यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब डरकर मराठे ने एजेंसी का संचालन ही बंद कर दिया।

कोलार एजेंसी की जांच करने पहुंची टीम

सोमवार को हंगामा मचने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की टीम कोलार इंडेन गैस एजेंसी पर जांच के लिए पहुंची थी। वहां पता चला कि जिस एजेंसी का संचालन जीतू यादव कर रहा था, उसमें उसके नाम का कोई दस्तावेज ही नहीं है। टीम ने अन्य दस्तावेजों की भी जांच की है।
चूनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर सिंधू ने बताया कि जीतू यादव के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा अन्य कोई प्रकरण नहीं है।
इनका कहना है
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की शिकायत पर राय गैस एजेंसी संचालक को धमकी देने वाले पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर मिले, इसको लेकर भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
- कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, भोपाल

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के सबसे कमजोर आय वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई पीएम जन-मन योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में ब्रिटिश सांसदों से हुई मुलाकात में उम्मीदों से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। सांसदों ने मध्यप्रदेश को एक उभरता हुआ राज्य बताते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है, देश के सभी अंचलों के लोग यहां बसते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज ही के दिन 1949 में हमारा संविधान निर्मित हुआ था। संविधान ही हमारी आधारशिला…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को…
 26 November 2024
उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा…
 26 November 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद संकट को लेकर केंद्र और राजय सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें खेती-किसानी…
 26 November 2024
भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है।…
 26 November 2024
भोपाल। साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर जालसाजी का ऐसा ताना-बाना बुना है कि बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट कंपनियां और पुलिस एजेंसियां उलझ कर रह गई हैं। साइबर क्राइम सेल…
Advt.