भोपाल । रायसेन के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले एक शिकारी को सीसीफ रवीन्द्र सक्सेना, डीएफओ भोपाल आलोक पाठक के निर्देश और एसडीओ सुनील भारद्वाज के मार्गदर्शन में भोपाल उड़नदस्ता टीम ने बीती रात ग्राम हिनोतिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल सिंह निवासी ग्राम बांसिया वन अमले के हाथ तब लगा जब वह अपने दोस्तों के साथ मुर्गा/दारू पार्टी मना रहा था। उड़नदस्ता टीम को सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम हिनोतिया के बाहर एक मकान की घेराबंदी की। भनक लगते ही आरोपी वहाँ से भाग खड़ा हुआ लेकिन वन अमले ने पीछा कर आरोपी को धर दबोचा।
उड़नदस्ता प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुसार आरोपी कमल सिंह एक शातिर शिकारी है। जो पिछले कुछ सालों में शिकार के कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी कमल की भोपाल फारेस्ट को समरधा रेंज में हुए एक चीतल और एक नीलगाय के शिकार के मामले में तलाश थी। इससे पहले उड़नदस्ता टीम ने विगत 21 जनवरी को रायसेन जिले के ग्राम मुश्कबाद स्थित एक मकान पर छापा मारकर 4 आरोपियों जावेद, तौफ़ीक़, जितेंद्र और ज़ुबैर को नीलगाय चीतल के मॉस, चीतल की खाल, एक 30 बोर राइफल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। बीती रात गिरफ्तार हुआ आरोपी कमल उस दौरान मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। उड़नदस्ता प्रभारी के मुताबिक आरोपी ने अपना शिकार का जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे मंगलवार शाम अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में भोपाल और रायसेन के कई शिकारियो के नाम उजागर किये है। जिनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी।