बिलासपुर । गाड़ी से मुर्गा निकालना और उसके बाद गाली गलौच देकर मारपीट करना बदमाश युवकों को मंहगा पड़ गया,इस मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। दरसल मस्तूरी अंतर्गत ग्राम भदौरा में रहने वाले शिवनाथ राठौर जो किराना दुकान चलाता है वह होली पर मुर्गा बेचने के लिए अपने पिकअप वाहन में मुर्गा लेकर आया था,और इसी बीच गांव के बंटी ठाकुर,वासु ठाकुर और आदित्य ठाकुर उसके वाहन से बिना पूछे बिना कुछ कहे 2 मुर्गा निकाल कर ले जा रहे थे,
वही जब शिवनाथ ने मुर्गा ले जाने से मना किया गया तो युवकों ने गाली गलौच देकर मारपीट करना शुरू कर दिया,इसके बाद इतने में भी इनका मन नही भरा तो इन लोगो ने अपने साथियों जिसमे बाबा ठाकुर,अमित तिवारी ,दीपक सिंह,विशाल सिंह,अनिल सिंह,नरेंद्र सिंह और अन्य लोगो को लाठियों, तलवार और अन्य चीजों के साथ बुलाकर किराना दुकान संचालक शिवनाथ राठौर को फिर से मारना शुरू कर दिया,युवकों के मारपीट को देखते हुए बैजनाथ,रघुनाथ और रामकृष्ण बीच बचाव करने आये,
जिसमे उनको भी मार पड़ी, यही नही युवकों ने इतना मारा की उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ गया,गंभीर अवस्था वालो को सिम्स भेजा गया,जिन्हें देखने के लिए घायल शिवनाथ भी बाइक से अस्पताल जा रहा था, इसी बीच ढेंका के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई,जिसमे तोरवा थाने में अपराध कायम किया गया है,वही मस्तूरी पुलिस बलवा और धाराओं के तहत अपराध कायम कर फरार आरोपियो की तलाश कर रही है। इधर परिवार वालो ने मारपीट करने वालो पर गंभीर आरोप लगाया है