लौसाने । अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (आईएफएच) का एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप भारत 2021 का पहला मैच ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में इसी माह 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आईएफएच ने पुरुष एवं महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप का शैड्यूल जारी कर दिया था। इसमें चार-चार टीमों के चार समूह बनाए गए हैं।
हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप का फाइनल 5 दिसंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड द्वारा नाम वापस लेने के बाद पोलैंड इस टूर्नामेंट में शामिल होगा और पूल बी में टूर्नामेंट के मेजबानों और खिताब विजेताओं भारत, कनाडा और फ्रांस के साथ खेलेगा। वहीं पुरुष टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ ही एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप दक्षिण अफ्रीका 2021 की शुरुआत 5 दिसंबर को आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच के साथ होगी,
जो जोहान्सबर्ग के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम से करीब 120 किमी की दूरी पर स्थित शहर पोटचेफस्ट्रूम की नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी (एनडब्ल्यूयू) में होगा। महिला जूनियर विश्व कप का फाइनल 16 दिसंबर को होगा। पुरुष विश्व कप के लिए बनाए गए पूल ए में बेल्जियम, चिली, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका, पूल बी में कनाडा, फ्रांस, भारत और पोलैंड, पूल सी में स्पेन, कोरिया, नीदरलैंड और अमेरिका तथा पूल डी में अर्जेंटीना, मिस्र, जर्मनी और पाकिस्तान मौजूद हैं।