मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2022 के 15वें सत्र के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीसीसीआई के इस कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल सत्र का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाईट राईडर्स (केकेआर) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बज कर 30 मिनट पर शुरु होगा।
वहीं आईपीएल की शुरूआत 26 मार्च से हो रही है जबकि 29 मई को लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की गयी हैं। इस प्रकार इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी। लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की नई टीमें पहली बार आईपीएल में भाग ले रही हैं।
वहीं इस बार आईपीएल में 70 मैच खेले जाएंगे। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के कारण आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे। ये मैच महाराष्ट्र के मुम्बई और पुणे में खेले जाएंगे। इसमें 55 मैच मुंबई में होंगे। इमसें वानखेड़े स्टेडियम में 20 सीसीआई के मैदान में 15 जबकि डीवाई पाटिल में 20 मैच खेले जाएंगे। वहीं पुणे के मैदान एमसीए मैदान में 15 मैच खेले जाएंगे।