नई दिल्ली । फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने अपने खुदरा विक्रेताओं को अभी खरीदों, बाद में भुगतान करो ऋण सुविधा की पेशकश के लिए एसएमई वित्तपोषण मंच दाविंटा के साथ करार किया है। फ्लिपकार्ट होलसेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सस्ता और पारदर्शी कर्ज एक चुनौती है, जिसे कंपनी हल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दाविंटा के साथ भागीदारी से हमारे मंच पर सदस्यों को एक क्लिक पर ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी। हमारे रिटेलरों के लिए यह एक निर्बाध और पूर्ण डिजिटल अनुभव है।
यह दोनों संगठनों द्वारा प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता देने की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस भागीदारी से फ्लिपकार्ट होलसेल किराना और एमएसएमई के अधिक से अधिक सदस्यों को सस्ते कर्ज तक पहुंच सुनिश्चित होगी और वे मंच पर अपनी वृद्धि को आगे बढ़ा सकेंगे।