भोपाल / भारत के स्वदेशी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने एक नया मार्केटप्लेस मॉडल फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा शुरू किया है जिसके माध्यम से लोगों सर्विस एजेंसियों तथा तकनीशियों को पैसा कमाने के लचीले अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे यह नया प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन को निर्बाध तरीके एवं त्वरित गति से देशभर में उपभोक्ताओं को शिपमेंट एवं सर्विस डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाते हुए लोगों के लिए अंशकालिक रोज़गार के अवसरों को जुटाएगा
हेमंत बदरी सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हैड सप्लाई चेन फ्लिपकार्ट ने कहा विक्रेताओं कारीगरों एमएसएमई किराना और उपभोक्ताओं समेत सभी हितधारकों के लिए मूल्यसृजन को प्रतिबद्ध संगठन के तौर पर हम अपनी भागीदारी में लगातार विस्तार करते हुए ई-कॉमर्स के लाभ को सभी के लिए बराबर बांटना चाहते हैं इसके चलते हमने किराना डिलीवरी प्रोग्राम जैसी पहल की है जिसे भारी सफलता मिली और काफी पसंद भी किया गया और अब हम अपना सर्विस मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं ताकि लोगों स्था्नीय स्टोर्स और यहां तक कि सर्विस तकनीशियनों को आजीविका कमाने के सुविधाजनक अवसर प्राप्ते हो सकें यह अर्थव्यवस्था के बड़े परिवेश में एक नई पहल है और व्यक्तियों को आजीविका अर्जित करने के वैकल्पिक आय स्रोत प्राप्त करने का अवसर दिलाने के साथ-साथ देश के आर्थिक तंत्र में नई जान फूंकेगी।
फ्लिपकार्ट ने गूगल प्लेस्टोर पर फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा एॅप के जरिए इस सुविधा की पेशकश की है अंशकालिक आधार पर रोज़गार प्राप्त करने के इच्छुिक लोग एॅप को डाउनलोड करने के अलावा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए कुछ सूचनाएं प्रदान कर आने वाले महीनों में डिलीवरी एग्ज़ीक्युटिव तथा सर्विस पार्टनर्स या तकनीशियन के तौर पर जुड़ सकते हैं