नयी दिल्ली : भारत के स्वदेशी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने फैशन की दुनिया में जाने-माने रिटेलर मैक्स फैशन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह पार्टनरशिप देश में आगामी त्योहारी सीजन और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज की तैयारियों के चलते काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही, यह भारत के उम्दा फैशन ब्रैड्स के मार्फत भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन स्टाइल्स की भी पेशकश करेगी
इस पार्टनरशिप के बारे में निशित गर्ग, वाइस प्रेसीडेंट फ्लिपकार्ट फैशन ने कहा, हम फ्लिपकार्ट पर मैक्स फैशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, जो कि इस साल की हमारी सबसे बड़ी भागीदारी है। हमारा मानना है कि नवीनतम रुझानों को देशभर में सभी ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए और मैक्स फैशन के साथ हमारी पार्टनरशिप इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है। हम देश में महानगरों और टियार 2़ क्षेत्रों के बीच मौजूद अंतर को मिटाने की लगातार कोशिश करते आए हैं, जहां हमारे ग्राहक नवीनतम फैशन ट्रेंड्स की मांग करते हैं लेकिन उनके पास चयन, रेंज और किफायत के लिहाज से काफी कम विकल्प होते हैं। हम उद्योग में बेहतरीन पार्टनरर्स के साथ तालमेल करने में यकीन रखते हैं और मैक्स फैशन के साथ भागीदारी के चलते ग्राहकों के लिए व्यापक सलेक्शन, रेंज तथा क्वालिटी फैशन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएंगे।
इस पार्टनरशिप के बारे में, शीतल मेहता, सीईओ, मैक्स फैशन इंडिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्रोइवेट लिमिटेड का कहना है, मैक्स फैशन भारत में इकलौता सबसे बड़ा ब्रैड है जो ओम्नी-चैनल तथा ऑनलाइन स्पेस दोनों जगह मौजूद है। अधिकाधिक ग्राहकों तक पहुंचने के मकसद से हम अपने रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन मौजूदगी भी बड़ा रहे हैं। फ्लिपकार्ट के साथ भागदारी इसी दिशा में उठाया गया कदम है और हमें उन 200 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगी जो देश के टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में रहते हैं तथा हम उनके लिए शानदार फैशन पेशकश ऐसे दाम पर करेंगे जो अविश्वसनीय हैं।