बेंगलुरु : भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने साल के सबसे बड़े इवेंट - द बिग बिलियन डेज की घोषणा की है। आगामी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले द बिग बिलियन डेज के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही, देश में त्यौहारी सीजन का माहौल भी खुशनुमा होने जा रहा है और यह देशभर के लाखों ग्राहकों, विक्रेताओं, कारीगरों तथा ब्रैंड्स को एक साथ मिलकर जश्न मनाने का मौका देगा। द बिग बिलियन डेज इस दौरान, अपने वायदे के अनुरूप ढेरों उत्पा्द लेकर आ रहा है जो नए तथा मौजूदा ग्राहकों को उनके पैसों का अच्छा मोल दिलाने के साथ-साथ देशभर के एमएसएमई तथा विक्रेताओं को भी लाभ कमाने के अवसर देगा।
इस साल द बिग बिलियन डेज के दौरान,हर घंटे लाखों विक्रेताओं की ओर से अलग-अलग श्रेणियों में हजारों ब्रैंड्स पर आकर्षक और शानदार ऑफर्स मिलेंगी। साथ ही, 15 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहक ‘अर्ली एक्सेंस’सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
बिग बिलियन डेज 2022 की घोषणा करते हए कल्या्ण कृष्णमूर्ति, सीईओ,फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, द बिग बिलियन डेज ब्रैंड्स के लिए जश्न का मौका होता है और इस मौके पर वे तरह-तरह के कलेक्शन, उल्लास और उमंग का अहसास लेकर आते हैं। साथ ही, इस फेस्टिवल सीजन की तैयारियों में जुटे हर-एक के लिए यह रोमांच का अवसर भी होता है। यह आयोजन फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों के लिए पैसों का पूरा मोल, एमएसएमई तथा विक्रेताओं के लिए और विकास के अवसर, तथा ई-कॉमर्स के जरिए रोजगार के नए माध्यम लेकर आता है। ब्रैंड्स तथा विक्रेताओं के साथ भागीदारी के चलते, हमने ग्राहकों तक आगामी त्योहारों के दिनों में उनके घरों पर ही विभिन्न उत्पात पहुंचाने के लिए अनेक इंटरकनेक्टेड बिजनेस और टैक्नोलॉजी की ताकत का सहारा लिया है।
फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विराट कोहली, महेश बाबू और सुदीप किच्चा समेत भारत की प्रमुख फिल्मी एवं खेल जगत की हस्तियों के साथ भी हाथ मिलाया जो द बिग बिलियन डेज के दौरान, क्रिएटिव अवतारों में दिखायी देंगे। साथ ही, फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर शॉपिंग के दौरान,ग्राहक आकर्षक डील्स का लाभ उठाते हुए ‘रिवार्ड पास’लेने के लिए ‘सुपर कॉइन्सं’ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अतिरिक्त शॉपिंग के लिए 2000 तक बोनस कॉइन्सस भी हासिल कर सकते हैं।
इस साल फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफार्म पर ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं ताकि समावेशी और उपभोक्ता -केंद्रित शॉपिंग अनुभव का लाभ सभी को मिल। फ्लिपकार्ट के उपभोक्तााओं को शॉपिंग के बदले एसबीआई डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% तत्काल डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड और अन्य प्रमुख बैंकों के क्रेडिट एव डेबिट कार्डों पर आकर्षक ऑफर्स के चलते नो-कॉस्टर ईएमआई सुविधा मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने पेटीएम के साथ भी भागीदारी की है ताकि पेटीएम वॉलेट और पेटीएम यूपीआई के मार्फत भुगतान करने वाले ग्राहकों को निश्चित कैशबैक का लाभ मिले और वे आसानी से शॉपिंग का आनंद ले सकें। इनके अलावा, चुनींदा कार्डों पर (न्यूेनतम बैलेंस की आवश्यसकता नहीं) डेबिट-कार्ड ईएमआई और फ्लिपकार्ट पे लेटर जैसे विकल्पोंप के जरिए ग्राहकों को क्रेडिट की सुविधा भी मिलती रहेगी।
द बिग बिलियन डेज देशभर में नौकरियों के नए अवसर जुटा कर खुशियों का संचार भी करेगा। इस साल, इस शॉपिंग उत्सव के जरिए नौकरियों के 70000 से ज़्यादा प्रत्यक्ष और लाखों परोक्ष अवसर भी पैदा हो रहे हैं जो ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए विक्रेताओं, कारीगरों और ब्रैंड्स के स्तर पर सामने आएंगे। फ्लिपकार्ट ने पिछले छह महीनेां में हजारों नए विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म से जुड़ने का मौका दिया और उन्हौने ई-कॉमर्स की बारीकियां समझाने के साथ-साथ सीमित अवधि के लिए फ्री बिजनेस इंक्यूनबेशन सपोर्ट, प्रोडक्टस कैटलॉगिंग, एडवर्टाइजिंग एवं स्पीेड जैसे पहलुओं की जानकारी भी प्रदान की है। कंपनी ने अनेक वर्चुअल लर्निंग और डेवलपमेंट इवेंट्स भी आयोजित किए जिनके माध्य।म से विक्रेताओं को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों और लीडर्स आदि के साथ बातचीत करने तथा त्योहारी सीजन के दौरान ई-कॉर्म्सी से अधिकतम लाभ कमाने के लिए गहरी समझ हासिल करने का भी मौका मिला।
फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्लाई चेन की मौजूदा क्षमताओं को और मजबूत बनाने के इरादे से, अपने किराना ऑनबोर्डिंग प्रोग्राम में विस्तार कर 50000 से ज्यादा किराना स्टोजर्स जोड़े हैं जो देशभर के 850 से अधिक शहरों में लास्ट -माइल डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे। इस पहल के चलते, ई-कॉमर्स अब पूरे देश में ग्राहकों के लिए ज्यादा पर्सनलाइज्डि बनेगा और साथ ही, किराना पार्टनर्स के लिए अतिरिक्त् आमदनी का जरिया भी साबित होगा।