दिन में फ्लडलाइट्स, फिर जमकर बारिश, भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में पहले दिन क्या-क्या हुआ?

Updated on 27-09-2024 04:30 PM
कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम की हालत देखते हुए मैच के पहले दिन का खेल खत्म करना पड़ गया। खेल को जब रोका गया तब बांग्लादेश ने 35 ओवरों में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे। खेल रोकने के थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी और मैदान कर्मियों ने मैदान को कवर से ढक दिया।

बांग्लादेशी कप्तान बने आखिरी शिकार

बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में 9 ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया। खेल रोके जाते समय मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बादल छाए रहने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों में सलामी बल्लेबाजों को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

आउटफील्ड गीली होने की वजह से देरी से शुरू हुआ मैच

बांग्लादेश ने दिन के पहले सत्र में दो विकेट पर 74 रन बनाए। बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिससे दिन का खेल एक घंटे की देर से शुरू हुआ। तेज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों तेज गेंदबाजों को अंतिम एकादश में बनाए रखते हुए बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

भारतीय गेंदबाजों की पेस से परेशान हुए बांग्ला टाइगर

उन्होंने अपनी लेंथ और उछाल लेती गेंदों से प्रभावित किया। बल्लेबाजों को उनकी दोनों तरफ स्विंग होती गेंदों से परेशानी का सामना करना पड़ा। लंच के विश्राम के समय शंटो छह चौके की मदद से 28 जबकि मोमिनुल हक 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों से ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन (शून्य) और शदमन इस्लाम (24) को परेशान किया।

आकाश दीप ने किया पहला शिकार

बुमराह की बाहर निकलती गेंदें कई बार स्टंप और बल्ले के बाहरी किनारे के करीब से गुजरी तो वहीं सिराज की गेंद बल्ले से टकरने के बाद स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षकों तक पहुंचने से पहले ही टप्पा खा गई। इस्लाम ने बुमराह के ओवर में दो चौके जड़कर दबाव कम किया तो वहीं दूसरे छोर से हसन ने 23 डॉट गेंदे खेली। 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए आकाश दीप ने अपनी तीसरी गेंद पर ही हसन की 24 गेंद की पारी को खत्म किया। जायसवाल ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका।

उन्होंने इसके बाद इस्लाम को भी पगबाधा किया। मैदानी अंपायर के नॉट आउट देने के बाद आकाश दीप ने कप्तान रोहित को रिव्यू लेने के लिए मनाया और उनका फैसला सही साबित हुआ। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद इस्लाम को आउट करार दिया। शानदार लय में चल रहे शंटो ने इसके बाद दो चौके लगाकर दबाव कम किया। उन्होंने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ रिवर्स स्वीप का कारगर इस्तेमाल किया। लंच से पहले सत्र के आखिरी ओवर में बूंदाबांदी शुरू हो गई जिसके कारण पिच और मैदान को कवर से ढकना पड़ा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.