सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन अब कोच के तौर पर मैदान में उतरे हैं। पेन ने एशेज सीरीज के पहले एक विवाद में फंसने के कारण खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था पर अब वह उससे बाहर आ गये हैं। पेन घरेलू क्रिकेट में तस्मानियाई टाइगर्स के कोच की भूमिका में दिखे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पेन ने अपने राज्य की टीम के साथ वापसी तो कर ली है, मगर कप्तान पद छोड़ने के बाद से ही बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग फिर से शुरू नहीं की है।
पेन को साल 2018 में स्टीव स्मिथ के गेंद से छेड़खानी मामले में दोषी पाए जाने के बाद कप्तान बनाया गया था। उसके बाद से ही वह टेस्ट प्रारुप में कप्तान बने हुए थे पर एशेज सीरीज के ठीक पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पेन ने एक महिला सहकर्मी को आपत्तिजनक संदेश और तस्वीरें भेजीं है। इसके बाद से ही उनपर कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ गया था हालांकि पेन ने साल 2017 के इस मामले को लेकर माफी मांग ली थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की गवर्निंग बॉडी इस मामले की जांच कर रही थी।