पूर्व कजाक मंत्री ने लात-घूंसे मारकर पत्नी की हत्या की

Updated on 04-05-2024 02:39 PM

कजाकिस्तान के पूर्व इकोनॉमिक मिनिस्टर और बिजनेसमैन कुआनडिक बिशिमबायेव ने अपनी पत्नी की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पिछले साल नवंबर की है, जब अल्मैटी शहर के एक रेस्त्रां में 31 साल की सल्तनत नुकेनोवा का शव बरामद हुआ था।

मामले में कजाकिस्तान की एक कोर्ट में हाल ही में सुनवाई हुई। इस दौरान रेस्त्रां का 8 घंटे का CCTV फुटेज दिखाया गया। वीडियो में 44 साल का बिशिमबायेव अपनी पत्नी के साथ रेस्त्रां में आता नजर आ रहा है। इसके बाद वह उसे घूंसे मारता है।

पत्नी की हत्या के बाद ज्योतिषी को फोन किया
CCTV फुटेज दिखा कि आरोपी पत्नी के बाल पकड़कर उसे खींचता है और दूसरे कमरे में ले जाता है, जहां कैमरा नहीं लगा था। इसके बाद बिशिमबायेव अपनी बीवी को लात से मारने लगता है।

सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि महिला पति से बचने के लिए टॉयलेट में छिपने की कोशिश करती है, लेकिन आरोपी दरवाजा तोड़कर उसे वहां से भी खींचकर बाहर ले आता है।

लगातार मार खाने की वजह से महिला बेहोश हो जाती है। रेस्त्रां के एक कमरे में खून से लथपथ उसका शव पड़ा होता है। इसके बाद मंत्री एक भविष्य बताने वाले को फोन करता है, जो उसे बताता है कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी। घटना के 12 घंटे बाद पुलिस और मेडिकल स्टाफ वहां पहुंचता है। वो महिला को मृत घोषित कर देते हैं।

कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की मौत सदमे से हुई। बार-बार मार खाने से उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी। चेहरे, सिर और हाथ पर कई घाव थे। कोर्ट ने टॉर्चर, हिंसा और हत्या के जुर्म में बिशिमबायेव को 20 साल की सजा सुनाई है।

दोषी पति ने सुनवाई के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। हालांकि, उसने हिंसा के आरोप को नकार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिशिमबायेव कजाकिस्तान के एक अमीर घराने से है। उसे देश के पूर्व राष्ट्रपति नरसुल्तान नजरबायेव का करीबी माना जाता है। 2017 में भी बिशिमबायेव को रिश्वत लेने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, 3 साल बाद वह पैरोल पर बाहर आ गया था।

कजाकिस्तान में हर साल घरेलू हिंसा से 400 महिलाओं की मौत
सल्तनत की हत्या का मामला सामने आने के बाद कजाकिस्तान में घरेलू हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। कजाकिस्तान के अलावा रूस और दूसरे एशियाई देशों में हजारों लोगों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की।

इसके बाद 11 अप्रैल को कजाकिस्तान की संसद में एक पति की तरफ से हिंसा के खिलाफ कड़े कानून बनाने के लिए बिल पास किया गया। 4 दिन बाद राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने इस बिल पर साइन कर दिए। महिला के सम्मान में इस कानून का नाम 'सल्तनत लॉ' रखा गया है।

UN की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 करोड़ की आबादी वाले देश में हर साल घरेलू हिंसा की वजह से 400 महिलाओं की मौत हो जाती है। UN ने आशंका जताई है कि कई मामले ऐसे भी होते होंगे, जो पुलिस और रिकॉर्ड्स तक पहुंच ही नहीं पाते।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
 21 September 2024
बेरूत: इजरायल ने लेबनान में एक एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर समेत हिजबुल्लाह के 10 लड़ाकों को ढेर कर दिया है। जिस इमारत पर हमला हुआ, लेबनान के आंतरिक…
 21 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय दूतावास के परिसर में एक अधिकारी का शव मिला है। रहस्यमय परिस्थितियों में अधिकारी की मौत से हड़कप मच गया है। शुक्रवार को एक बयान में अधिकारी…
 21 September 2024
 बेरूत। इसी सप्ताह लेबनान में हजारों पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट के बाद इजरायल और हिजबुल्ला भिड़ गए हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई…
 21 September 2024
बीजिंग।  चीन के एक जू से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर लोग जिसे पांडा समझकर उत्सुकता के साथ देख रहे थे। वह असल में डॉग…
Advt.