लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया में जारी कप्तानी विवाद में अपनी राय रखी है। बट ने कहा है कि कप्तानी मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जवाब देना चाहिए।
बट ने कहा है कि कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष को लेकर जो बात कही है वह छोटी बा नहीं है। उनका मानना है कि गांगुली और कोहली के दो अलग अलग बयानों से संशय बन गया है। गांगुली जहां कह रहे है कि विराट को सब बातों की जानकारी दी गयी थी , वहीं विराट इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांगुली को इस मामले में सामने आकर जवाब देना चाहिए।
साथ ही कहा कि वे बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और कोहली ने सार्वजनिक रूप से हैरानी वाली बात कही है जो छोटी बात नहीं है। इस पाक क्रिकेटर का मानना है कि मुख्य मामला यह नहीं है कि रोहित शर्मा को भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी दी गई, बल्कि देने का तरीका है। साथ ही कहा कि एक बड़े खिलाड़ी से कप्तानी लेकर जिस तरह से दूसरे को दी गई है, वह सही नहीं है। इसे बेवजह विवाद बनाया गया है। इससे गांगुली और कोहली के बीच विश्वास की कमी होगी।