भिलाई । छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी ने श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्शीपार भिलाई में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉ0 राधा कृष्णन जी की जयंती मनायी सर्व प्रथम उनके चित्र पर माल्यअर्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या श्रीमति राधा चतुर्वेदी, स्कूल की हेडमिनिस्टेऊटर अनुप कुमार चर्तुेदी ने मुख्य अतिथि बदरूदीन कुरैशी का पुष्पहार से स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आर.सी. दूबे ने किया कार्यक्रम में कांग्रेस के सचिव कोटेश्वर राव, समयलाल साहू उपस्थित थे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
कुरैशी जी ने अपने उदबोद्धन में श्रीराधा कृष्णन जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, शिक्षक दिवस पर सभी टीचरों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जीवन में टीचर का क्या महत्व है बताया सभी बच्चों की मां प्रथम गुरू है उसके बाद शिक्षक के हाथ में जीवन सवारने की जिम्मेदारी होती है शिक्षक समाज का दर्पण माना गया है आज हमारे बीच अच्छे शिक्षक, डॉक्टर, नेता, कलेक्टर, पुलिस, वकील, जज ये सभी समाज के स्तंभ है इन सभी से हमारे देश का राष्ट्र निर्माण होता है इसमें शिक्षक सदैव पुजनीय रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार त्रिपाठी ने किया उपस्थित सभी टीचरों का , गुलदस्ता और पेन देकर सम्मान किया। इस अवसर पर टी.एन. पान्डेय, एस.के. पान्डेय, शिव चैधरी, आर.एम. चैरसिया, कन्नावरम, मनीश बसौड, महेश्वरी, नीला, सोहनी साहू, जय ललीता, राज्यलक्ष्मी, संगीता शुक्ला, सुभद्रा निषाद, मीना नायडू, शैलेनद्र, कुमारी वर्षा यादव, कुमारी तानिया, कुमारी शिरिशा, ममता, प्रियंका, ज्योति दुबे, अंजली अनुपमा पाल, संतराम, बबलू आदि लोग उपस्थित थे।