सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत सहित चार भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे हैं। रोहित और ऋषभ के अलावा इस सूची में अक्षर पटेल और आर अश्विन भी शामिल हैं।
सीए ने इसमें रोहित और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को सलामी बल्लेबाज के रुप में रखा है। रोहित और करुणारत्ने का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में शानदार रहा है और इन्होंने अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई है। करुणारत्ने को इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को भी शामिल किया गया है हालांकि उनकी कप्तानी में टीम एशेज सीरीज हार गयी है।
सीए के अनुसार एक कप्तान के रूप में जो रूट का समय भले ही खराब चल रहा है पर वह एक बल्लेबाज के रूप में उत्कृष्ट रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के फवाद आलम को भी इस टीम में जगह मिली है। इस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए 11 साल का लंबा इंतजार किया पर अपने प्रदर्शन से वापसी को सही साबित किया।
ऋषभ पंत ने पिछले 12 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में भी उन्ह जबकि है। स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल का प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है। इसके अलावा टीम में शामिल
काइल जैमीसन, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
सीए की यह टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, काइल जैमीसन, अक्षर पटेल, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।