बिलासपुर । आज बिलासपुर न्यायधानी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का कई लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम था जिसकी व्यवस्था में पूरा जिला प्रशासन लगा था लेकिन उस समय हड़कम्प मच गया जब चार नाबालिकों ने मिल कर दो नाबालिकों पर एक दिन पहले हुए मामूली विवाद के चलते चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गई तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका सिम्स में इलाज जारी है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद शाकिर निवासी तैयबा चौक तालापारा ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कल अपने नाबालिग दोस्तों के साथ तालापारा स्थित समता कॉलोनी के गार्डन में बैठे हुए। थे तथा बाहर निकलते समय नाबालिग लड़को के साथ धक्का लगने के बात को लेकर विवाद हो गए थे जो आपस मे बातचीत के बाद अपने अपने घर चले गए थे
आज प्रार्थी अपने नाबालिग दोस्तों के साथ समता कॉलोनी गार्डन में दोपहर करीबन 3:00 बजे बैठे हुए थे और मोबाइल में गेम खेल रहे थे उसी समय सभी नाबालिग लड़के गार्डन पहुँचे और कल धक्का लगने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे और मार पीट करने लगे मना करने पर एक नाबालिग लड़का अपने पास रखें धारदार चाकू से हमला कर दिया।
जिससेदो लड़कों को गंभीर चोट लगी चाकू मारने के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गये मौके पर प्रार्थी मोहम्मद शाकिर अपने अन्य दोस्तों के साथ दोनों घायल को लेकर सिम्स अस्पताल इलाज हेतु लेकर गए जहां एक लड़के को डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित किया गया और दूसरे लड़के को छाती में गहरा चोट लगने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल हत्या का मामला अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई
जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थाना सिविल लाइन से तत्काल एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई जो घटना स्थल तथा तालापारा में अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिक को पकड़ा गया सभी से अलग-अलग पूछताछ करने पर सभी ने मृतक एवं उनके दोस्तों के साथ मारपीट कर घटना कारित करना स्वीकार किया सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू को जप्त किया गया सभी नाबालिगो को विधिवत गिरफ्तार किया गया