पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर फ्रेंचाइजी लीग ऑर्गनाइजर्स का विरोध

Updated on 10-02-2024 12:51 PM

पाकिस्तान में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी कराने पर अब फ्रेंचाइजी लीग के ऑर्गनाइजर्स ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि फरवरी-मार्च में टी-20 लीग भी होती हैं। अगर ICC टूर्नामेंट हुआ तो खिलाड़ी उनकी लीग में नहीं खेलेंगे, इसलिए ICC को अपने शेड्यूल में बदलाव करने चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी और मार्च के दौरान होगी, इस दौरान 4 देशों की टी-20 लीग भी चलती हैं। इससे पहले BCCI ने भी पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने का विरोध किया था। बोर्ड ने कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में किसी भी तरह के क्रिकेट मैच खेलने नहीं जाएगी।

फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी के पहले सप्ताह में ही शुरू होनी है। 8 टीमों के बीच 15 मुकाबलों का टूर्नामेंट मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा। टूर्नामेंट शुरू होने के दौरान UAE की ILT20, बांग्लादेश की BPL और साउथ अफ्रीका की SA20 लीग भी चलेंगी।

वहीं फरवरी के आखिर में ही पाकिस्तान की अपनी ही फ्रेंचाइजी लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेली जाती है। ऐसे में इन 4 लीग के ऑर्गनाइजर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल से सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं।

ILT20 ऑर्गनाइजर्स की ICC से मांग
UAE का ILT20 टूर्नामेंट इस सीजन 19 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा। 2025 में भी टूर्नामेंट साल के शुरुआती 2 महीनों में ही होगा। ऐसे में ILT20 ऑफिशियल्स ने बताया, 'हमें लिमिटेड विंडो में काम करना होगा।' अब तक बाकी 2 सीजन का शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है लेकिन ऑफिशियल्स ने कहा कि अगर ICC ने शेड्यूल चेंज नहीं किया तो उन्हें जनवरी में ही टूर्नामेंट खत्म करना होगा।

IPL से क्लैश कर सकता है PSL
पाकिस्तान में PSL इस बार 17 फरवरी से शुरू हो कर 18 मार्च तक चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में आमतौर पर 20 दिन तक मुकाबले होते हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को PSL शुरू करने के लिए मार्च का ही समय मिलेगा। अगर टूर्नामेंट इस दौरान शुरू हुआ तो यह भारत के IPL से क्लैश करेगा, क्योंकि IPL मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाता है।

भारत ने इनकार किया तो पाकिस्तान में टूर्नामेंट होना भी मुश्किल
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी कराने की पहली और सबसे बड़ी मुश्किल टीम इंडिया है। BCCI ने किसी भी तरह के क्रिकेट मैच के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने की परमिशन नहीं दी है। बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भी पाकिस्तान छोड़कर किसी और देश में कराने का सुझाव दिया है। हालांकि, ICC ने अब तक वेन्यू चेंज नहीं किया।

2023 का एशिया कप भी पूरी तरह से पाकिस्तान में होना था, लेकिन BCCI के इनकार करने के बाद ज्यादातर मुकाबले श्रीलंका में हुए। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेले, यहां तक कि फाइनल भी कोलंबो में हुआ। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में भी BCCI की चली तो टूर्नामेंट में भारत के मैच किसी और देश में कराए जा सकते हैं।

पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन
चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 के दौरान इंग्लैंड में खेली गई थी। तब फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। वहीं 2013 में भारत ने भी इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। अब पाकिस्तान में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाना है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advt.