बिलासपुर । तारबाहर वार्ड नंबर 29 संजय गांधी नगर में 2 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन वार्ड पार्षद असलम ने इसके लिए भूमिपूजन किया। महापौर रामशरण यादव ने बताया तारबाहर की बहुत प्रतीक्षित मांग स्वर्गीय शेख गफ्फार का सपना था कि मोहल्ला में नाला का निर्माण हो जिससे यहां रहने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले पानी का निस्तारण हो सके। इसके लिए तारबहार में दो करोड़ 15 लाख की लागत से नाला निर्माण का भूमि पूजन किया।
महापौर यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल बना दी गई है। जिसके चलते तारबाहर मुख्य मार्ग के कई परिवारों को पानी निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पिछले कई सालों से यह नाला निर्माण की योजना प्रस्तावित थी अब नगर निगम द्वारा तारबाहर नाका चौक से लेकर तारबाहर रेलवे फाटक तक नाला निर्माण किया जा रहा है और सैकड़ों परिवारों को अब पानी निकासी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तारबाहर का पानी नाला से व्यापार विहार स्मार्ट सड़क में बने मुख्य नाला से जाकर मिलेगा।
इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, पार्षद शेख असलम के अलावा अनेक कांग्रेसी मौजूद थे। वार्ड पार्षद शेख असलम का कहना है कि रेलवे द्वारा तारबाहर से लगी रेलवे की जमीन पर बाउंड्री वाल बना देने के बाद कई परिवारों को पानी निकासी की समस्या का सामना करना पड़ता था अब मुख्य मार्ग के किनारे नाला बन जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी।