नई दिल्ली । रणजी ट्राफी के तीसरे राउंड के मुकाबले गुरुवार से शुरु होने वाले हैं। अब तक खेले गये इस टूर्नामेंट में 4 टीमों ने लगातार 2 जीत के साथ नॉकआउट राउंड की ओर कदम बढ़ा दिया है। कुल 38 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं। इन्हें 9 ग्रुप में बांटा गया है। अब तक मध्य प्रदेश, पंजाब और केरल अंक तालिका में आगे हैं जबकि गुजरात, बड़ौदा और यूपी जैसी टीमें पीछे हो गयी हैं।
रणजी सत्र के 2 दौर के मुकाबले समाप्त हो गये हैं पर कई टीमें एक भी अंक हासिल नहीं कर पायी हैं। ग्रुप-ए की बात की जाए तो मप्र और केरल दोनों टीम ने अपने-अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसे में उनका अगले राउंड में पहुंचना लगभग तय है।
दोनों के 13-13 अंक हैं। वहीं ग्रुप की अन्य 2 टीमें गुजरात और मेघालय बाहर हो गई हैं। ग्रुप-बी की बात करें तो बंगाल ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। टीम 12 अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं हैदराबाद ने एक मैच जीता है, जबकि एक मैच में उसे हार मिली। टीम 6 अंक के साथ दूसरे पर है। बड़ौदा और चंडीगढ़ को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। ग्रुप-सी में कर्नाटक और ग्रुप-डी में मुंबई की टीम 9-9 अंक के साथ टॉप पर हैं , दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली हैस्थान पर है।