कोलकाता । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है हालांकि अभी उन्हें घर पर ही पृथकवास में रहना होगा।
गांगुली को कोरोना संक्रमण के कारण हाल ही में यहां के वुडलैंड्स अस्पताल से भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है और उनका ऑक्सीजन स्तर भी ठीक है। गांगुली सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गयी थी।
अस्पताल की सीईओ डॉ रूपाली बसु ने कहा, डॉ सरोज मंडल, डॉ सप्तर्षि बसु और डॉ सौतिक पांडा की मेडिकल बोर्ड ने गांगुली के स्वास्थ्य की स्थिति पर कड़ी नजर रखी थी। गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी दिल के दौरे के कारण दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके लिए उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।