कोलकाता । कोरोना संक्रमण के कारण वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत अब ठीक है।
इससे पहले गांगुली को संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ. रुपाली बासु ने कहा, गांगुली की हृदयगति स्थिर है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में आक्सीजन का स्तर 99 फीसदी बना हुआ है।
उन्होंने कहा, गांगुली को कल रात अच्छी नींद आयी थी उन्होंने नाश्ता औरदोपहर का भोजन भी किया। उन्हें सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ भी दी गई थी। गांगुली के नमूने का ओमिक्रॉन संस्करण के लिए भी परीक्षण किया जा रहा है क्योंकि वे सभी पेशेवर गतिविधियों में भाग लेते हुए काफी यात्राएं कर रहे थे।
एक बयान के अनुसार, मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है। गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी दिल के दौरे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस कारण उनकी दो बार एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसी को देखते हुए डॉक्टर किसी प्रकार का खतरा मौल नहीं ले रहे।