गावस्कर ने जुरेल की तुलना धोनी से की : कहा युवा की सूझबूझ पूर्व कप्तान की तरह

Updated on 26-02-2024 12:51 PM

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की 90 रन बनाने के बाद जमकर तारीफ की। गावस्कर ने जुरेल की पिच पर सूझबूझ की सराहना की और उनकी तुलना एमएस धोनी से की।

गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ध्रुव जुरेल की पिच पर सूझबूझ और स्मार्टनेस को देखकर मुझे लगता है कि वह अगले एमएस धोनी हैं।

वहीं, दूसरी ओर, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सहवाग ने जुरेल की तारीफ करते हुए एक्स पर कहा, कोई मीडिया हाइप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, सिर्फ दमदार स्किल और एक मुश्किल परिस्थिति में शांति रखकर शानदार टेम्परामेंट। बहुत बढ़िया ध्रुव जुरेल। आपको शुभकामनाएं।

जुरेल आगे कई शतक लगाएंगे- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, अगर जुरेल ने रांची की तरह बल्लेबाजी करना जारी रखा, तो वह आगे चलकर कई शतक बनाएंगे। आज वह शतक से चूक गए लेकिन कोई गलती न करे, यह युवा अपनी सूझबूझ के कारण कई शतक बनाएगा।

एक्स पर मिक्स्ड रिएक्शन मिलने के बाद सहवाग ने दी सफाई
एक्स (पहले ट्विटर) पर जुरेल के लिए किए ट्वीट पर सहवाग को कई मिक्स रिएक्शन मिले। कई फैंस ने इसे दूसरे क्रिकेटर्स का अपमान कहा। सहवाग ने इसपर सफाई देते हुए कहा, किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि हाइप प्रदर्शन पर होनी चाहिए और बराबर होनी चाहिए। कुछ प्लेयर्स ने मैच में शानदार गेंदबाजी की है, कुछ ने असाधारण बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।

आकाश दीप मैच में शानदार थे, यशस्वी पूरी सीरीज में शानदार रहे और राजकोट में सरफराज और ध्रुव जुरेल ने अपने सभी मौको में शानदार प्रदर्शन किया। हाइप सबको करो।

सोशल मीडिया पर मिली बधाई
जैसे ही जुरेल ने भारत के लिए पारी खेली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें जमकर तारीफ मिलने लगी। क्रिकेट लिजेंड्स और फैंस ने मैदान पर उनके कैरेक्टर की तारीफ की।

इरफान पठान ने कहा, आपने दूसरे मैच में टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला। वाह ध्रुव जुरेल।

क्रिकेट कमेंट्रेटर हर्षा भोगले बोले, भारत के लिए 307 का स्कोर शानदार है। ध्रुव सही समय पर टीम के लिए आगे आए। टीम इंडिया के लिए ध्रुव शानदार खोज है।

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा, ध्रुव जुरेल को आज पूरा भारत सैल्यूट करता है। ध्रुव ने विकेट के पीछे और सामने दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया। इस दस्तक और कुलदीप के साथ साझेदारी के महत्व को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता। गेम अवेयरनेस टॉप पर रही।

जुरेल ने कुलदीप के साथ अहम साझेदारी की
भारत के लिए 149 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली। जूरेल को टॉम हार्टले ने क्लीन बोल्ड कर भारत की पहली पारी 103.2 ओवर में समाप्त कर दी।

जुरेल और कुलदीप यादव के बीच आठवें विकेट के लिए 76 महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे मेजबानो को मजबूती मिली। अहम पारी खेलते हुए कुलदीप ने 131 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advt.