दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम प्रबंधन के रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के लिए नहीं उतारे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को शायद उनपर भरोसा नहीं रहा।
गावस्कर के अनुसार रोहित को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है और मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली के पद छोड़ने पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वह भारत की अगुआई करने के प्रबल दावेदार हैं। इसके बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन को पारी शुरु करने भेजा गया जो समझ नहीं आया है।
पहले मैच में पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा अंदर आती गेंद के खिलाफ असहज दिखे। इसी कारण माना गया कि वह टेंट बोल्ट के सामने नहीं खेल पायेंगे ओर इसलिए उन्हें तीसरे नंबर पर उतरा गया। वहीं ईशान से शुरुआत करने के कारण बल्लेबाज क्रम गड़बड़ा गया। गावस्कर ने कहा, ईशान किशन ‘मारो या मरो’ वाला खिलाड़ी है और बेहतर है कि उसके जैसा बल्लेबाज चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाये। वह उस समय मैच की स्थिति के अनुसार खेल सकता है।
उन्होंने कहा, अगर आप किसी स्थान पर लंबे समय से खेल रहे खिलाड़ी के साथ ऐसा करोगे तो स्वयं भी उसका मनोबल गिरेगा। अगर ईशान किशन 70 के आसपास रन बना देता तो हम उसकी सराहना करते लेकिन जब यह कदम काम नहीं करता तो आप आलोचना करते हैं। गावस्कर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या यह विफलता का डर है लेकिन हमें पता है कि आज उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में जो भी बदलाव किए उन्होंने काम नहीं किया।