मुम्बई । आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जहां कई लोगों ने इसके लिए आईपीएल को जिम्मेदार माना है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट होने के साथ ही इस प्रकार आयोजित किया जाता है कि विश्व कप भी इसके सामने फीका लग रहा है। गावस्कर ने आईपीएल का समर्थन करते हुए कहा कि आईपीएल को लेकर जबरन बयानबाजी की जा रही है।
उन्होंने कहा, हमारा आईपीएल दुनिया का सबसे अच्छा घरेलू टूर्नामेंट है। आईपीएल से बड़ा कुछ नहीं है। यहां तक कि विश्व कप भी इसके सामने फीका नजर आता है। बहुत से लोग कहेंगे कि वे विश्व कप का अधिक आनंद नहीं ले रहे हैं।
लोग शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि टी20 विश्व कप से आईपीएल या ऐसी स्थानीय टी20 लीग का करिश्मा गायब है। टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है जबकि खिलाड़ी बाहरी दुनिया में कही और लिखी जा रही बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।
ऐसे में गावस्कर को लगता है कि कभी-कभी खिलाड़ियों को सुनना चाहिए कि क्या गलत हो रहा है। गावस्कर ने आगे कहा, कभी-कभी बाहरी दृष्टिकोण मदद करता है। एक बाहरी दृष्टिकोण जिस पर आप विचार कर सकते हैं लेकिन कई बाहर की बातों का असर सही तरह से पड़ता है। हो सकता है बाहर कोई ऐसी बात हो रही हो, जो सही हों।