गाजा में नरसंहार नहीं हो रहा... नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर भड़का अमेरिका, बाइडन ने बताया अपमानजनक
Updated on
21-05-2024 02:09 PM
तेल अवीव: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री याव गैलंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी में है। आईसीसी के इस संभावित कदम पर अमेरिका ने सवाल उठाया है। आईसीसी के संभावित गिरफ्तारी वारंट की लिस्ट में हमास नेता याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ का भी नाम है। हमास और इजरायली नेताओं को एक साथ रखने पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के मामले को अपमानजनक बताया और जोर देकर कहा कि इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरों के खिलाफ उसके साथ खड़े हैं।' इसके पहले आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान ने सीएनएन को बताया था कि अदालत में गाजा में हमले के दौरान युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए गिरफ्तारी की मांग कर रही है। उन्होंने इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के लिए भी ऐसे ही वारंट की बात कही।
टीवी पर घोषणा को लेकर सवाल
अमेरिका ने टेलीविजन इंटरव्यू पर गिरफ्तारी वारंट को लेकर भी सवाल उठाए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अभियोक्ता द्वारा सार्वजनिक दस्तावेज के बजाय टेलीविजन पर प्रारंभिक गिरफ्तारी की घोषणा करना एक असामान्य बात है। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बताया कि इजरायल अभियोजक के साथ सहयोग करने के लिए तैयार था। अभियजोक खुद शुरुआत में जांच पर चर्चा के लिए इजरायल का दौरा करने वाला था। ब्लिंकन ने बताया कि आईसीसी के कर्मचारियों की यात्रा के समन्वय के लिए अभियोजक को आज (सोमवार) इजरायल पहुंचना था। लेकिन इजरायल को बताया गया कि वे नहीं पहुंच रहे हैं। ये लगभग उसी समय हुआ जब अभियोजक आरोपों की घोषणा के लिए टीवी पर जा रहे थे।
बाइडन बोले- हमास और इजरायल में कोई समानता नहीं
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में यहूदी अमेरिकियों के एक कार्यक्रम में कहा कि गाजा में नरसंहार नहीं हो रहा है। बाइडन ने कहा कि 'हम सिनवार और हमास के बाकी हत्यारों को खत्म करने के लिए इजरायल के साथ खड़े हैं। हम हमास को हराना चाहते हैं और हम ऐसा करने के लिए इजरायल के साथ मिलकर काम करेंगे।' इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट की भी निंदा की और कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि हम गिरफ्तारी वारंट के लिए आईसीसी के आवेदन को अस्वीकार करते हैं। इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है। हम इसे अस्वीकार करते हैं।'
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की एंटी टैंक मिसाइल…
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…