फ्रैंकफर्ट । जर्मनी के एक फुटबॉलर डेनिस अर्डमैन को तीसरे डिविजन लीग मैच के दौरान विरोधी खिलाड़ी पर नस्लवादी टिप्पणी करना भारी पड़ा है। डेनिस को मागडेबर्ग क्लब के खिलाड़ी पर की गयी इस नस्लीय टिप्पणी के कारण आठ सप्ताह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं इससे पहले मागडेबर्ग के खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि पिछले महीने सारब्रकेन की ओर से खेलते समय डेनिस ने नस्लवादी बातें कहीं थीं। इस मामले की अनुशासनात्मक सुनवाई की अध्यक्षता करने वाले स्टीफन ओबेरहोल्ज ने कहा ,‘‘ जर्मन फुटबॉल महासंघ मैदान पर किसी तरह का नस्लवाद या पक्षपात बर्दाशत नहीं करता है और हम यहां से प्रतिबंध की घोषणा कर स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि इस मामले में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।’’ वहीं दूसरी ओर सारब्रकेन क्लब ने डेनिस पर लगाये आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।