IPL-2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ गुजरात की टीम मौजूदा सीजन की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, टॉप-2 में कोलकाता की जगह पक्की हो गई है। अहमदाबाद में सोमवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए।
इस मैच के एक अंक के साथ KKR के 19 अंक हो गए, जबकि गुजरात के पास 11 अंक ही हैं और टीम 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से जीतकर भी 13 अंक तक ही पहुंच सकती है। जो क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं है। दूसरी ओर कोलकाता ने टॉप-2 में रहना कन्फर्म कर लिया है। क्योंकि पॉइंट्स टेबल की कोई दो टीमें अब 19 या उससे ज्यादा पॉइंट हासिल नहीं कर पाएगी। अभी राजस्थान के पास 20 अंक तक पहुंचने का मौका है।