अफगानिस्तान ने भले ही तीसरे टी-20 के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिटायर्ड आउट का खुलकर विरोध न किया हो, लेकिन टीम के खिलाड़ियों का दर्द दबी जुबानी बाहर आ रहा है।
बेंगलुरु में 2 दिन पहले हुए इस मुकाबले में अफगानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा है- 'हमने रोहित शर्मा के रिटायर्ड आउट से भी बहुत कुछ सीखा है। हम उनका सम्मान करते हैं और उनके रिटायर्ड आउट होने से हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर मैं उनकी जगह होता, तो फील्डिंग टीम के विरोध करने पर मैं ऐसा नहीं करता।'
22 साल के गुरबाज की टीस भी निकली। उन्होंने आगे कहा, 'हां, सुपर ओवर में उनकी जगह दूसरा बल्लेबाज लगातार दो छक्के नहीं जमा पाता।' मुकाबले में अफगानी टीम भारत पर क्रिकेट इतिहास की पहली जीत हासिल करते-करते रह गई। गुरबाज ILT20 में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा हैं। शुक्रवार को शारजाह में लीग की शुरुआत हुई। टीम का पहला मैच शनिवार को MI एमिरेट्स से होगा।
सवालों पर गुरबाज के जवाब
सवाल: 2 दिन पहले आपने भारत से बेहद करीबी मैच गंवाया है और अफगानिस्तान भारत पर इतिहास की पहली जीत हासिल करने से रह गया। वह हार कितनी चुभ रही है?
सवाल: इस सीरीज से पहले भी हमने वर्ल्ड कप में इंडिया से क्लोज मैच खेला था, दुर्भाग्य से हम जीत नहीं सके, लेकिन दोनों ही मुकाबलों में हमने बहुत सारी सीख ली।
सवाल: रोहित की जगह होते तो खुद को रिटायर्ड आउट करते?
जवाब: यदि दोनों टीम सहमत हैं, तो मेरे लिए रिटायर्ड आउट सही है। यदि मेरे पास मौका होता और सामने वाली टीम इसका विरोध करती, तो मैं ऐसा नहीं करता, क्योंकि यह नियम के हिसाब से गलत है।
मैं रोहित का सम्मान करता हूं, लेकिन एक बात कहूंगा कि अगर सुपर ओवर में उनकी जगह कोई और बल्लेबाज होता तो लगातार दो छक्के नहीं जमा पाता। बस यही कहूंगा कि उस मैच से भी हमने बहुत कुछ सीखा।
सवाल: आप ILT-20 खेलने के लिए कितना एक्साइटेड हैं?
जवाब: मैं काफी उत्सुक हूं। पिछले सीजन में भी खूब इंजॉय किया। इस बार नई टीम से खेल रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि हम टीम के लिए कुछ बेहतर करेंगे।
सवाल: कई देशों में लीग खेलते हैं। अलग-अलग कंडीशन की पिचों के चैलेंज को अपनाना आपके लिए कितना मुश्किल या आसान होता है?
जवाब: एक क्रिकेटर के तौर पर खुद को कंडीशन के हिसाब से ढालना होता है और यह बहुत जरूरी होता है। आप सही कह रहे हैं, यहां की कंडीशन भारत से अलग हैं और अन्य देशों में अलग पिचों होती हैं। ऐसे में आपको परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है।
यहां कुछ अच्छी पिचें हो सकती हैं, तो कुछ खराब भी होंगी। हमें पिच कंडीशन समझने की जरूरत है। जहां तक हमारी बात है तो हमें सिर्फ बॉल देखनी है और खेलना है।
सवाल: आप दुबई कैपिटल्स से खेलेंगे। यहां की पिच चेज करने वाली टीम को सपोर्ट करती है। अगर पहले बैटिंग आ गई तो क्या रणनीति होगी?
जवाब: मैं इस पर भरोसा नहीं करता हूं। मैं हमेशा स्किल्स और हार्ड वर्क पर भरोसा करता हूं। दूसरी टीमें भी मेहनत कर रही हैं। जहां तक टॉस की बात है, तो वह किसी के नियंत्रण में नहीं है। हो सकता है कि आप टॉस हार जाएं। इसका मतलब यह नहीं कि टॉस हारने पर गिवअप कर दें। मैं कहना चाहता हूं कि मेरे लिए टॉस उतना महत्व नहीं रखता है। जैसे मैंने बताया कि मैं स्किल्स और हार्ड वर्क पर विश्वास रखता हूं।
सवाल: निसंदेह आपकी टीम खिताब की दावेदार है, अन्य टीमों में सबसे कठिन चुनौती किसे मानते हैं?
जवाब: हर टीम चुनौतीपूर्ण है, आप किसी एक का नाम नहीं ले सकते हैं। यहां दुनिया भर के क्वालिटी प्लेयर खेल रहे हैं, खासकर टी-20 स्पेशलिस्ट। ऐसे में एक खिलाड़ी टी-20 मैच जिता सकता है। ऐसे में किसी भी टीम को हराया जा सकता है। मेरा मानना है कि स्किल्स पर खेलो और मैदान पर हार्डवर्क करो।
सवाल: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में सभी को चौंकाया है। क्या अफगानिस्तान को भागीदार टीम की जगह टाइटल का दावेदार या सेमीफाइनल का दावेदार कहने का समय आ गया है। आप टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को कहां देखते हैं?
जवाब: किसी को हमारी टीम से इतनी उम्मीद नहीं थी। हमने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। टी-20 में अफगानिस्तान मजबूत टीमों में से एक है। यही कहूंगा कि हम उम्मीद करते हैं, जैसा प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में किया है, वही स्किल्स टी-20 वर्ल्ड कप में भी दिखाएं।
हम वहां केवल खेलने नहीं जा रहे, बल्कि कुछ हासिल करने जा रहे हैं। हम कुछ स्पेशल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।
सवाल: भारतीय फैंस के लिए क्या संदेश देंगे?
जवाब : मैं बस यही कहूंगा कि मैं उन सभी फैंस को प्यार करता हूं। चाहे मैं नेशनल ड्यूटी में हूं या फिर IPL में...वे जिस तरह से मुझे सभी जगह और हर परिस्थिति में सपोर्ट करते हैं वो अविश्वसनीय है। वे हमें बहुत प्यार करते हैं, मैं एप्रीशिएट करूंगा और सभी को शुक्रिया कहूंगा।