मुम्बई । पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी पिछली प्रतिष्ठा के आधार खेल रहे हैं। इस पूर्व स्पिनर के अनुसार पांड्या और भुवनेश्वर ने पिछले कुछ समय से अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हर मैच खेलना चाहिए क्योंकि वह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। ऐसे में आप उसे छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते। टी20 विश्व कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
अपने शुरुआती दौर में भारत की हार पर इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उस मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमें पूरी तरह शिकस्त दी। वे उस विशेष दिन कहीं बेहतर पक्ष के रूप में दिखे। हमें समझना होगा कि हम प्रभावी क्यों नहीं थे। हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ विकेट पर नियमित रूप से संघर्ष किया है। विराट को छोड़कर हमारे बल्लेबाजों की तकनीक सही नहीं थी। हमारे बल्लेबाजों के सामान्य ज्ञान की कमी इसमें देखी गयी।