आखिरकार गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच पद संभालने के बाद अपनी पहली टीम चुन ही ली। श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 और फिर वनडे सीरीज के लिए 18 जुलाई की रात टीम इंडिया का ऐलान किया गया। टीम चयन में गौतम गंभीर की छाप दिखी उन्होंने आते ही हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटा दिया और सूर्यकुमार को नया कैप्टन बनाया जबकि ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पंड्या ही कप्तान होंगे। एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अगले महीने इसी टीम के खिलाफ 50 ओवर की श्रृंखला के लिए स्वयं को उपलब्ध रखा है। हार्दिक की लीडरशिप ही खत्म कर दी
गौतम गंभीर का सूर्यकुमार यादव पर विश्वास जताना हैरान नहीं करता, लेकिन चिंताजनक बात ये है कि हार्दिक पंड्या को किसी भी तरह के लीडरशिप रोल से बाहर कर दिया गया है। टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम के उपकप्तान रहे पंड्या को हटाकर अब वाइट बॉल के दोनों फॉर्मेट में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। पंड्या चोटिल होने से पहले 2023 में 50 ओवर के विश्व कप में भी उप कप्तान थे और शुभमन गिल को दोनों प्रारूप में उप कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ अब यह स्पष्ट है कि चयन समिति और खास तौर गंभीर अभी से गिल को सभी प्रारूपों में भारत के अगले कप्तान के रूप में तैयार करना चाहते हैं।
शुभमन गिल का बड़ा प्रमोशन
पिछले महीने खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जो शुभमन गिल स्क्वॉड का हिस्सा तक नहीं थे, उन्हें अचानक टीम का उपकप्तान बना दिया गया। ऐसा लगता है कि गंभीर की नजर 2027 विश्व कप पर टिकी हुई है और भविष्य के कप्तान के रूप में उनका वोट गिल के साथ है। रोहित के 37 और सूर्यकुमार के 33 साल के होने के कारण गंभीर अभी से नई लीडरशिप तैयार करना चाहते हैं।
अभिषेक, कुलदीप और गायकवाड़ बाहर
भारत की 2024 टी-20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे कुलदीप का वर्कलोड मैनेजमेंट एक बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि उन्हें वनडे टीम में जगह मिली है। गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथी रहे युवा रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया है। जिम्बाब्वे दौरे पर टी-20 में 46 गेंद में शतक बनाने वाले अभिषेक शर्मा टीम में जगह नहीं बना पाए क्योंकि तीसरे नंबर पर उनके लिए कोई जगह नहीं है, जहां कप्तान खुद बल्लेबाजी करेंगे। इसी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह नहीं मिली। रियान पराग दोनों स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं।
KKR के दो स्टार्स को गंभीर का बैक सपोर्ट
रेड बॉल फॉर्मेट न खेलकर बीसीसीआई के निशान पर आए श्रेयस अय्यर का वनवास खत्म हो गया है। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किए जाने के बाद अय्यर की पहली बार नेशनल टीम में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर पर गंभीर का विश्वास भी कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि दोनों ने मिलकर केकेआर को 2024 में तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया था। केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (वनडे) और रिंकू सिंह (टी-20) भी गंभीर की पहली भारतीय टीम का हिस्सा हैं।