मुंबई: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कोच मार्क बाउचर के बीच उनके भविष्य को लेकर बातचीत हुई। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद मार्क बाउचर ने बताया कि रोहित अब आगे क्या करने वाले हैं। मुंबई इंडियंस इस सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने पिछले दो महीनों में टीम को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा इस पर खुलकर बात की। मुंबई के लिए यह सीजन काफी खराब ऐसे में मार्क बाउचर से पूछा गया कि क्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ रहेंगे? इस पर हेड कोच ने कहा कि रोहित अपने भविष्य के फैसले खुद लेंगे।सीजन के आखिरी मैच में रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आईपीएल 2024 में उनकी शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन खराब हो गया। बाउचर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरी समझ से वह खुद अपने फैसले लेने में सक्षम हैं। अगले सीजन बड़ा ऑक्शन है कौन जानता है क्या होगा?'रोहित शर्मा ने बाउचर को क्या जवाब दिया
बता दें कि आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई का कप्तान बनाया गया था। मैनेजमेंट के इस फैसले में मार्क बाउचर का भी अहम भूमिका रही। मार्क बाउचर से हार्दिक की दोस्ती भी खूब देखने को मिली। ऐसे में यह माना जाना जाने लगा कि हार्दिक और मार्क बाउचर दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। वहीं अंतिम लीग मैच के बाद जब बाउचर ने रोहित से बात की तो उनका जवाब भी काफी मजेदार था।
बाउचर ने रोहित के साथ हुई चर्चा के बारे में बताया, 'मैंने रोहित शर्मा से बात की थी। हमने इस साल के सीजन की समीक्षा की। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि आगे क्या है? रोहित ने कहा वर्ल्ड कप।' रोहित के इस जवाब को सुनकर फिर मार्क बाउचर आगे कुछ नहीं बोल पाए।