27 जुलाई से श्रीलंका दौरे के आगाज के साथ ही भारतीय टीम में गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। अपनी इस पहली अग्नपरीक्षा के साथ ही गंभीर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2026 टी-20 वर्ल्ड कप का ब्लूप्रिंट भी तैयार करना चाहेंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर गई युवा खिलाड़ियों की टीम के चलते श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम चयन मुश्किल हो गया है। टी-20 में रोहित, विराट और जडेजा के योग्य वारिस तलाशने के साथ-साथ चयनकर्ताओं के सामने वनडे फॉर्मेट के भी कई सवाल तलाशने की चुनौती होगी। चलिए श्रीलंका दौरे से पहले एक नजर डालते हैं, उन पांच दहकते सवालों पर जिन पर खूब माथा पच्ची हो सकती है..क्या ऋषभ पंत की वनडे सेटअप में वापसी होगी?
वनडे फॉर्मेट के विकेटकीपर्स के लिए भारत में कई विकल्प खुल जाते हैं। जानलेवा हादसे के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत अबतक सिर्फ टी-20 मैच ही खेल पाए हैं, अगर उनकी वनडे टीम में वापसी होगी तो केएल राहुल का क्या होगा, जो पहले ही टी-20 स्क्वॉड से अपनी जगह गंवा चुके हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल कप्तानी भी कर सकते हैं, ये बात उनके पक्ष में जाती है। संजू सैमसन शतक पर शतक जड़ते जा रहे हैं। अगर ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों को राइट-लेफ्ट के कॉम्बिनेशन के साथ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
सूर्या या पंड्या किसे सौंपे टी-20 टीम की कप्तानी?
भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी पर मैनेजमेंट दो हिस्सों में बंटा नजर आता है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या स्वभाविक उम्मीदवार नजर आ रहे थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव की दावेदारी ने लड़ाई रोमांचक बना दी है। इंजरी के चलते टीम से बाहर बैठने वाले हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्या ही कप्तानी करते थे। हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट सूर्या के पास है तो हार्दिक के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह माने जा रहे हैं।
T-20 टीम का टॉप-3 कैसा होगा, कैसे सजेगी टीम?
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की टी-20 टीम के टॉप-3 का थोड़ा-थोड़ा अंदाजा तो लग ही चुका है। यशस्वी जायसवाल की वापसी के साथ ही ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी पड़ी। सिरदर्द तब और बढ़ जाएगा जब सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत की भी स्क्वॉड में वापसी हो जाएगी। क्या सूर्या खुद को तीसरे नंबर पर प्रमोट करेंगे? क्या वर्ल्ड कप की तरह पंत ही तीसरे नंबर पर खेलेंगे? गिल, जायसवाल और सूर्या का टॉप-तीन में होना तय है।
क्या सीनियर प्लेयर्स वनडे सीरीज खेलेंगे?
गौतम गंभीर ने कोच बनते ही साफ कर दिया है कि अगर खिलाड़ी फिट है तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली ने संन्यास ले लिया और उनका वनडे सीरीज में आराम करने का प्लान था, लेकिन गौतम गंभीर चाहते हैं कि खिलाड़ी वनडे सीरीज भी खेले, ऐसे में रोहित शर्मा की अब श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट खेलने की संभावना जताई जा रही है। विराट और बुमराह को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं है।
क्या श्रेयस अय्यर और ईशान वापसी डिजर्व करते हैं?
घरेलू क्रिकेट को इग्रोर करने के चलते ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बड़ी सजा देते हुए बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि तब से अबतक काफी कुछ बगल चुका है। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया। राहुल द्रविड़ की जगह गौतम नए कोच हो चुके हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ईशान किशन का फॉर्म हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान उतार-चढ़ाव भरा रहा, इस प्रदर्शन के आधार पर तो वह श्रीलंका दौरे पर जगह डिजर्व नहीं करते।