हार्दिक एक-एक रन के लिए जूझ रहे, बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने पंजाब की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी
Updated on
31-03-2024 01:11 PM
लखनऊ: हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर होकर मुंबई इंडियंस गए हैं। आईपीएल 2024 के दो मैच में हार्दिक पूरी तरह फेल रहे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह देरी से बल्लेबाजी के लिए आए और टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के सामने 278 रनों का लक्ष्य था। हार्दिक के बल्ले से 20 गेंदों पर 24 रन निकले। अंत में यही मुंबई की हार का कारण रहा। लेकिन उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को जमकर कूट दिया है।क्रुणाल का बल्ले से कमाल
क्रुणाल पंड्या 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आते ही कागिसो रबाडा के खिलाफ छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इकाना स्टेडियम पर उन्होंने पंजाब के हर गेंदबाज की क्लास लगाई। हर्षल पटेल के खिलाफ 18वें ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। इस ओवर में कुल 20 रन बने। आखिरी ओवर में दूसरे छोर पर टेलेंडर होने की वजह से क्रुणाल को दो डॉट गेंदें खेलनी पड़ी।आखिरी 53 रन में 43 क्रुणाल के
मैच के आखिरी 5 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ 53 रन ही बना सकी। इसमें क्रुणाल पंड्या का योगदान 43 रनों का था। 22 गेंदों पर उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के मारे। 4 रन अतिरिक्त के थे। उनके अलावा डेथ ओवर में कोई लखनऊ का बल्लेबाज बाउंड्री भी नहीं लगा पाया। क्रुणाल पंड्या की पारी के कारण की लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।