पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को कंधे में चोट के कारण PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) से बाहर हो गए है। PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले 30 साल के खिलाड़ी को शनिवार रात कराची किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए।
हाल ही में PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने फास्ट बॉलर हारिस रऊफ का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया था। उन्हें 30 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए भी बोर्ड NOC नहीं देगा, मतलब वे विदेश में लीग क्रिकेट भी नहीं खेल पाएंगे।
रऊफ ने फिट होने के बावजूद दिसंबर 2023 में वर्कलोड की शिकायत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते बोर्ड ने उनपर एक्शन लिया था।
रऊफ को फिट होने में 4-6 सप्ताह लगेंगे
हारिस रऊफ को फिट होने के लिए उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। लाहौर कलंदर्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा, MRI स्कैन और जांच से पता चला है कि उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा इसलिए वह PSLसे बाहर हैं।
मिकी ऑर्थर को भी रऊफ ने फिटनेस के बारे में बताया था
भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हारिस रऊफ ने टीम डायरेक्टर मिकी ऑर्थर से अपनी फिटनेस के बारे में बातचीत की थी। रऊफ ने कहा था कि उनकी बॉडी टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका एक्सपीरियंस टेस्ट खेलने लायक नहीं है।
ऑर्थर ने भी रऊफ को टेस्ट खेलने के लिए मनाया था लेकिन रऊफ ने तब भी मना कर दिया था। वर्ल्ड कप मैचों के दौरान भी हारिस ने अपनी फिटनेस में दिक्कत के बारे में मैनेजमेंट से बात की थी। इन सब के बावजूद उन्होंने टीम के लिए पूरी 9 मैच खेले और टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 533 रन खर्चे थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो सकते है रऊफ
हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो सकते है। न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। मुकाबले 13 से 24 अप्रैल के बीच होंगे।