मुम्बई । पूर्व कप्तान सुनील सुनील गावस्कर आईपीएल नीलामी में हर्षल पटेल जैसे युवा तेज गेंदबाज को बड़ी रकम मिलने से खुश हैं। गावस्कर के अनुसार इस तेज गेंदबाज को अब उनकी मेहनत का फल मिला है। गावस्कर ने हर्षल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईपीएल नीलामी में हर्षल पर खर्च की गई राशि सही है। वह मैच पलटने में सक्षम गेंदबाज है। गावस्कर ने कहा कि इस गेंदबाज ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। हर्षल ने लगातार अपना गेम सुधारा है। पहले वह गेंदबाज बल्लेबाज थे।
उनकी गति में बदलाव कम थे। वहीं अब वह तेजी से सीख रहे हैं। उन्होंने बहुत सुधार किया है। अब वह ऐसा गेंदबाज है जिसका सामना बल्लेबाज नहीं करना चाहते क्योंकि वे नहीं जानते वह क्या गेंदबाजी करने जा रहा है। वहीं आईपीएल के पिछले सत्र में आरसीबी की ओर से 32 विकेट हासिल लेने वाले हर्षल ने एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के डवेन ब्रावो के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी।
गावस्कर का मानना है कि हर्षल में काफी सुधार हुआ है। उसके पास अच्छी यॉर्कर है। वह धीमा बाउंसर फेंक लेता है। उसके पास एक ऐसी गेंद भी है जो काफी अच्छी तरह से चलती है। उसे पता है कि उसे कब काम में लाना है।