रांची । रांची के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की ओर से हर्षल पटेल ने डेब्यू किया। आईपीएल 2021 में सर्वाधिक 32 विकेट लेकर सबको चौकाने वाले हर्षल भारत की ओर से 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर हैं, जिन्होंने 38 साल की उम्र में पहला टी-20 मैच खेला था।
मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी उनकी खूब तारीफ की। जहीर खान ने एक शो के दौरान हर्षल पटेल को टीम में चुनने पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि हर्षल ने आईपीएल के दौरान डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। वह रिस्क तब ही लेते हैं, जब आखिरी ओवर चलते हैं। ऐसे में यहां टीम इंडिया को मजबूत गेंदबाज उतारने की जरूरत होगी ताकि न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक जाने तक रोका जा सके। हर्षल ने आईपीएल में कई बार विरोधी टीम को बड़े स्कोर तक जाने से रोका है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हर्षल पटेल ने 15 मैचों में सर्वाधिक 32 विकेट निकाले थे। हर्षल पटेल ने ऐसा कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का चेन्नई के डीजे ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। दोनों के नाम एक सीजन में 32-32 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। हर्षल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए।
टी-20 में प्रवेश करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ : 38 साल 232 दिन
सचिन तेंदुलकर : 33 साल 221 दिन
श्रीनाथ अरविंद : 31 साल 177 दिन
स्टुअर्ट बिन्नी : 31 साल 11 दिन
मुरली कार्तिक : 31 साल, 39 दिन
हर्षल पटेल: 30 साल, 361 दिन