मुम्बई । पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि भारतीय टीम को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सावधान रहना होगा। जहीर ने कहा कि जिस प्रकार से कीवी टीम ने पाकिस्तान से मुकाबले में संघर्ष किया है उससे उनकी जुझारु क्षमता का अंदाजा होता है। कप्तान केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम ने मुकाबले में अंत का हार नहीं मानी। ऐसे में भारतीय टीम को ‘करो या मरो’ के अहम मुकाबले में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिये। जहीर ने कीवी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम हर मुकाबला जीतना चाहती है। पाक के खिलाफ मुकाबले में देखा गया कि विलियमसन की यह टीम कभी भी अपनी उम्मीदें नहीं खोती ओर हर मैच जीतना चाहते हैं.चाहती है। इस टीम में जोश की भी कमी नहीं है।
पाक के खिलाफ उन्हें भले ही हार मिली पर टीम ने अंत तक मुकाबला किया। इसी रवैये से भारत को सावधान रहना चाहिये। पाक ने अपने पहले दोनो मैच जीतकर सेमीपफाइनल में स्थान बना लिया है। वहीं दूसरे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। जहीर ने कहा खराब शुरुआत के बावजूद अगर भारत अपनी क्षमता के अनुसार खेलता है तो किसी अन्य टी20 विश्व कप की टीमों के लिए उनके खिलाफ खड़ा होना आसान नहीं होगा। उन्होंने साथ ही कहा, हम सभी जानते हैं कि अगर भारत अपनी क्षमता के अनुसार खेलता है, तो किसी भी टीम के लिए उसके खिलाफ खड़ा होना आसान नहीं होगा। किसी भी टीम के लिए जीत की लय को जल्द से जल्द हासिल करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, खासकर विश्व कप में। इस बार भारत अपना पहला मैच हार गया है और उसे तय करना चाहिए कि अब बहुत देर न हो जाए।