जमैका । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिगज सलामी बल्लेबाज रहे डेसमंड हेंस को टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। हेंस के पास अब दो टी-20 विश्व कप और एक 50 ओवर विश्व कप के लिए टीम चयन का अवसर रहेगा क्योंकि वह 30 जून 2024 तक इस पद पर रहेंगे।
हेंस ने पद संभालते हुए कहा कि वह हमेशा से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सेवा करना चाहते थे और जब जबकि उन्हें यह मौका मिला है वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। हेंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 80 और 90 के दशक में 16 साल तक 116 टेस्ट और 238 वनडे खेले हैं। इन दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम कुल 35 शतक हैं। हेंस को रोजर हार्पर की जगह मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है।
65 वर्षीय डेसमंड हेंस ने मुख्य चयनकर्ता बनने पर कहा, मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिकी स्केरिट और क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का आभार व्यक्त करता हूं। चयनकर्ता होना क्रिकेट में एक थैंकलेस जॉब है पर यह आपको गर्व की अनुभूति भी कराता है। वहीं स्केरिट ने हेंस के बोर्ड के साथ जुडऩे पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हेंस जैसे महान खिलाड़ी के होने से टीम को लाभ होगा।