नई दिल्ली: भारत को 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल की जिंदगी में उस वक्त उथल-पुथल मच गई थी, जब उन्हें अपने दिल में छोटा से छेद का पता चला था। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अंडर-23 हाई परफॉर्मेंस कैंप के दौरान नियमित स्कैन के दौरान ढुल के दिल में एक छोटा सा छेद पाया गया था। जुलाई में उनकी सर्जरी हुई और अब मैदान पर वापसी करते हुए उन्होंने जोरदार शतक जड़ दिया।यश ढुल के शतक के बावजूद दिल्ली पिछड़ी
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन रविवार को यश ढुल ने पहली पारी में नाबाद 105 रन बनाए। तमिलनाडु के छह विकेट पर 674 रन के जवाब में दिल्ली की पहली पारी सिर्फ 266 रन पर ही सिमट गई। तमिलनाडु ने दिल्ली को फॉलोऑन खिलाया। इस बार भी यश ढुल से डैडी हंड्रेड की उम्मीद थी, लेकिन अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में वह सिर्फ छह गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए।
तमिलनाडु ने खड़ा किया था रनों का पहाड़
ढुल के अलावा विकेटकीपर प्रणव राजवंशी ने 40 रन बनाए जबकि सनत सांगवान (36) और हर्ष त्यागी (35) ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। तमिलनाडु के लिए मध्यम तेज गेंदबाज एम मोहम्मद (30 रन पर दो विकेट), वाशिंगटन सुंदर (42 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजापनीत सिंह (48 रन पर दो विकेट) ने मिलकर छह विकेट लिए। इससे पहले तमिलनाडु के लिए साई सुदर्शन ने 213, वाशिंगटन सुंदर ने 152 तो प्रदोष रंजन पॉल ने 117 रन की शतकीय पारी खेली थी।
यश ढुल का डॉमेस्टिक करियरयश ढुल ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 24 फर्स्ट क्लास, 19 लिस्ट ए और 19 टी-20 मुकाबले खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 1620, लिस्ट ए में 588 और टी-20 में भी 588 रन है। यश ढुल आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 4 मैच में 16 रन बनाए हैं।